कुश्ती में पंजाब और चित्रकूट के पहलवानों का दबदबा
दंगल शंकरगढ़/बारा,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के शिवराजपुर स्थित महावीरन मंदिर में हर वर्ष की भांति इस
क्षेत्र के शिवराजपुर स्थित महावीरन मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में पंजाब और उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के पहलवानों ने बाजी मारी। हरितालिका तीज के उपलक्ष्य में आयोजित दंगल में शंकरगढ़, शिवराजपुर, बरगढ़, पंजाब, कानपुर, खरौद, लालपुर, गोदलापुर, प्रयागराज, मऊ, प्रतापगढ़, कौशांबी आदि के पहलवानों ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम बजरंगबली के पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। दंगल में चीता पंजाब एवं संगम चित्रकूट में फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें दोनों में बराबरी हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बारा डॉ वाचस्पति ने कहा कि दंगल पहलवानी अब लुप्त होती जा रही है। पहले के लोग इस खेल मे काफी रुचि लेते थे परंतु समय के साथ-साथ लोगों ने इस खेल परंपरा को भी खत्म कर दिया है। कार्यक्रम के अध्यक्ष कुंजन लाल मिश्रा (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) ने आए हुए पहलवानों का हौसला अफजाई किया। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त संतलाल सरोज, प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ ओमप्रकाश, डॉ विनोद त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर सिंह उर्फ पिंटू सिंह, सूरज त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र मिश्रा, सतीश तिवारी, रोहित केसरवानी, राकेश मिश्रा, अरविंद मिश्रा उर्फ गुड्डा, उमाशंकर त्रिपाठी, रवि सिंह, राम कैलाश तिवारी, दीनानाथ त्रिपाठी, सुधाकर सिंह, राजू सिंह, जितेंद्र त्रिपाठी, गौरव त्रिपाठी, राहुल मिश्रा, विकास त्रिपाठी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।