Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsAnnual Meeting Reveals Unspent Funds in Block Development Council

बजट का आधा भी मांडा में नहीं हो पाया खर्च

Gangapar News - बीडीसी की बैठक में हुआ खुलासा, 273 नये प्रस्ताव प्राप्त हुए मांडा। ब्लॉक के

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 10 March 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
बजट का आधा भी मांडा में नहीं हो पाया खर्च

ब्लॉक के सभागार में बीडीसी और प्रधानों की वार्षिक बैठक में पता चला कि पिछले वित्तीय वर्ष में बचे और वर्तमान वित्तीय वर्ष में शासन से मिले 50 फीसदी धनराशि को भी खर्च नहीं किया जा सका। पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, पीएम/ सीएम आवास योजना ग्रामीण पर विचार, पंचायती राज विभाग के संचालित योजनाओं पर विचार, समाज कल्याण, सामूहिक विवाह, विधवा, वृद्धा, असहाय पेंशन की समीक्षा, पंचम वित्त, राज्य वित्त, पेयजल योजना की समीक्षा, ग्रामीण पेयजल योजना पर विचार, रोजगार मिशन योजना, आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग आदि तमाम योजनाओं के एजेंडे को लेकर सोमवार को मांडा ब्लॉक में बीडीसी, प्रधान, जिला पंचायत सदस्यों की बैठक आहूत की गई। बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रगति सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य रेखा सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि राजमणि द्विवेदी सहित कुल 90 में 84 बीडीसी और 69 में 66 प्रधान मौजूद रहे। बैठक में पता चला कि पिछले राज्य वित्त का 9452583 रुपये अवशेष बचा था और इस वित्त वर्ष में 15572417 रुपये मिले थे। कुल 25025000 रुपये में मात्र 6539537 रुपये इस वित्त वर्ष में खर्च हुए। इस समय 18485463 रुपये राज्य वित्त के बचे हुए हैं। इसी तरह 15 वें वित्त में 8960816 रुपये पिछले वित्तीय वर्ष के बचे थे और इस वित्तीय वर्ष में 15833815 रुपये सरकार से मिले, जिसमें 6298331 रुपये खर्च हुए और इस समय 18496300 रुपये बचे हुए हैं। बैठक में कुल 273 नये प्रस्ताव विचार के लिए प्राप्त हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।