वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोहा
Gangapar News - करनाईपुर। क्षेत्र के सुल्तानापुर गांव में स्थित नईमउद्दीन मेमोरियल इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव हर वर्ष
क्षेत्र के सुल्तानापुर गांव में स्थित नईमउद्दीन मेमोरियल इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की। उक्त कार्यक्रम में नाटक, नृत्य, कौव्वाली, राष्ट्रीय गीत आदि का मंचन किया। इसी कार्यक्रम के साथ केएफ वॉलीबाल दो द्विवसीय प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष मो नौशाद (पूर्व प्रधान), विद्यालय के डायरेक्टर हाजी मो आरिफ सिद्दीकी, मुख्य रूप से मो औसाफ, मो तसलीम, मो आमिर, मो जावेद, शेरबहादुर, आलोक, फरहान, रामलखन, रविन्द्र यादव, शशिकान्त यादव, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।