वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान
Gangapar News - बारा। शनिवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परवेजाबाद का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह
शनिवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परवेजाबाद का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह में विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कुशल सिंह ने कहा कि खेल एवं शिक्षणेत्तर अन्य क्रिया कलापों से छात्र छात्राओं की प्रतिभा में निखार आता है। उन्होंने गांव की ओर से विद्यालय का हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजू सिंह, कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य अमोघ चंद्र मिश्रा, विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी यादव, अध्यापक नागेश्वर, सुजीत सर, वकील कुमार सेन, शिवा कुशवाहा, राकेश कुमार पांडे, राघवेंद्र, अंतिमा चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।