Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारAnganwadi Centers in Uruwa Face Closure Due to BLO Duties Affecting Child Services

आंगनबाड़ी केंद्र पर लटका मिला ताला

बीएलओ में ड्यूटी लगने के कारण उरूवा के अधिकांश आंगनवाड़ी केंद्र बंद हैं। अधिकांश केंद्रों में ताला लटका है और कार्यकत्री व सहायिका अनुपस्थित हैं। 166 केंद्रों में कई पद रिक्त होने से सेवाओं पर असर पड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 27 Aug 2024 05:36 PM
share Share

मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। बीएलओ में ड्यूटी लग जाने से विकास खंड उरूवा के अधिकांश आंगनवाड़ी केन्द्रों में ताला लटक रहा है। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय चोरबना के ठीक बगल स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में ताला लगा रहा, कार्यकत्री व सहायिका का पता नहीं रहा।

उरुवा के 166 आंगनवाड़ी में कुछ को छोड़कर अधिकांश की स्थिति अच्छी नहीं हैं, शासन की ओर से इन्हे विभागीय कार्य के अलावा इतने काम सौंप दिए गए हैं, कि कार्य करना मुश्किल हो गया है। इसका असर नौनिहाल नामांकित बच्चों पर पड़ रहा है। उरूवा की बाल विकास परियोजनाधिकारी अर्चना ने बताया कि उनके 166 केंद्रों में आठ कार्यकत्री और 20 सहायिका के पद रिक्त चल रहे हैं। तीन सुपरवाइजर में दो पद खाली हैं। सुपरवाइजर के पद रिक्त होने से आंगनबाड़ी केन्द्रों की देखरेख का कार्य प्रभावित हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें