गूंजा नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
Gangapar News - सोलह कलाओं से परिपूर्ण भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव कार्यक्रम मंगलवार को कौड़िहार, हथिगहां, नवाबगंज, मंसूराबाद, सम्हई, बेरांवा, सेरांवा, लालगोपालगंज, करीमुद्दीनपुर, कंजिया समेत विभिन्न चौराहों व...
सोलह कलाओं से परिपूर्ण भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव कार्यक्रम मंगलवार को कौड़िहार, हथिगहां, नवाबगंज, मंसूराबाद, सम्हई, बेरांवा, सेरांवा, लालगोपालगंज, करीमुद्दीनपुर, कंजिया समेत विभिन्न चौराहों व गांवों में स्थापित प्राचीन और नवनिर्मित मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार की आधी रात अजन्मा के जन्म लेते ही मंदिरों और घरों में हर्षोल्लास का माहौल छा गया। चारों ओर शंखनाद, घंटा, घड़ियाल की आवाज सुनाई देने लगी।
श्रद्धालुओं ने पहले से ही बालकृष्ण भगवान के दर्शन के लिए उनकी मूर्ति व झांकी के सामने पलके बिछाए बैठे रहे। लोग भगवान के जन्म से पहले उनके निमित्त कीर्तन भजन गीत संगीत का कार्यक्रम करते रहे। जैसे ही रात के 12 बजे और योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो अचानक पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। और चारों ओर नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की। हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की गूंज सुनाई देने लगी। लोगों ने भारी शंखनाद के बीच भगवान श्रीकृष्ण की आरती उतारी और माखन मिश्री का भोग लगाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।