Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारAmrit Sarovar Scheme Faces Setback Due to Neglect in Uruwa

बारिश से भी नहीं भरे अमृत सरोवर, कई पड़े हैं अधूरे

उरुवा में अमृत सरोवर योजना बिना देखरेख के संकट में है। बारिश के बावजूद कई सरोवरों में जल का संचय नहीं हो रहा, जिससे मवेशियों को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रामनगर में एक तालाब का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 6 Oct 2024 08:28 PM
share Share

उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। जल संचय के लिए प्रदेश सरकार की हर गांव में बनने वाली अमृत सरोवर जैसी महत्वाकांक्षी योजना को बिना देखरेख के पलीता लग रहा है। अधूरे पड़े अनेक अमृत सरोवर में बारिश होने के बावजूद भी जल का संचयन न होने से मवेशियों को पीने के पानी की विकट समस्या बनी हुई है।

विकास खंड क्षेत्र उरुवा के रामनगर में कैलाश धाम के पास एक तालाब को अमृत सरोवर बनाने का प्रस्ताव एक वर्ष पूर्व पास हुआ था जिसके लिए उक्त तालाब पर कई महीनों तक कार्य चलता रहा। तालाब को साफ कर मिट्टी निकलवाने, सरोवर के चारों ओर इंटरलाकिंग बिछाने के बाद महीनों से कार्य बंद पड़ा है। सूखे और अर्ध निर्मित पड़े उक्त अमृत सरोवर के बारे में रामनगर प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह यादव ने बताया कि पूर्व में उक्त तालाब के हुए कार्य का भुगतान अभी तक मजदूरों को नही मिल पाया है। जिसके लिए उक्त तालाब पर बन रहे अमृत सरोवर का काम बंद करना पड़ा। कमोवेश यही हाल उरुवा ब्लॉक के अनेक अमृत सरोवर का है जिसमें बारिश होने के बाद भी जल का संचय नही हो पाया, अधिकारियों की उदाशीनता से बिना देखरेख के अमृत सरोवरों को अन्य किसी माध्यम से भी नही भरा जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें