Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsAllegations of Negligence in Construction of Two-Classroom Building at Pakri Sewar Primary School

भवन गुणवत्ता की जांच के लिए नहीं गठित हो सकी टीम

Gangapar News - भवन गुणवत्ता की जांच के लिए नहीं गठित हो सकी टीम मेजा। प्राथमिक विद्यालय पकरी सेवार के परिसर में निर्मित हो रहे दो कक्षीय भवन के निर्माण में भारी लापर

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 19 Feb 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
भवन गुणवत्ता की जांच के लिए नहीं गठित हो सकी टीम

प्राथमिक विद्यालय पकरी सेवार के परिसर में निर्मित हो रहे दो कक्षीय भवन के निर्माण में लापरवाही का आरोप है। बीईओ उरुवा राजेश यादव ने चार माह पहले प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया तो प्रधानाध्यापक अनुपस्थित रहे, पठन-पाठन व्यवस्था सहीं नहीं मिली थी। शिक्षण व्यवस्था निरीक्षण के बाद खंड शिक्षाधिकारी ने परिसर में निर्मित दो कक्षीय भवन का निरीक्षण किया तो उसमें निर्धारित मानक के अनुसार कार्य नहीं मिला। घटिया बालू, सीमेंट व निर्धारित गहराई तक नींव नहीं डाली गई थी। मानक के हिसाब से कार्य न देख बीईओ ने नाराजगी जताते हुए बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी तो उन्होंने प्रधानाध्यापक सहित अन्य उपस्थित न रहने वाले को नोटिस भेजकर जवाब मांग लिया। बीईओ ने बेसिक शिक्षाधिकारी से निर्माण कार्य की जांच किसी टीम के द्वारा कराए जाने की बात कह रखी है, लेकिन अभी तक टीम गठित नहीं हो सकी। सूत्रों की मानें तो नोडल अधिकारी खंड शिक्षाधिकारी के पत्र पर लापरवाह प्रधानाध्यापक राधा कृष्ण सिंह की वेतन बृद्धि बेसिक शिक्षाधिकारी प्रयागराज ने रोक दिया है। दो कक्षीय भवन निर्माण के नाम पर विभाग से कुल 18 लाख रुपये मिले हैं, इस धन का शत प्रतिशत उपयोग नहीं किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें