बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी मिनी ब्रांच बंद, परेशानी

बैंक ऑफ बड़ौदा भारतगंज के सभी मिनी ब्रांच बंद होने के कारण उपभोक्ताओं को लेनदेन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पिछले एक पखवारे से मांडा क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 5 May 2021 04:50 PM
share Share

मांडा। हिन्दुस्तान संवाद

बैंक ऑफ बड़ौदा भारतगंज के सभी मिनी ब्रांच बंद होने के कारण उपभोक्ताओं को लेनदेन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पिछले एक पखवारे से मांडा क्षेत्र के इकलौते बैंक ऑफ बड़ौदा भारतगंज के सभी मिनी ब्रांच बंद चल रहे हैं। मिनी ब्रांच बंद होने से बैंक के समय सुबह दस बजे से दो बजे तक बैंक ऑफ बड़ौदा भारतगंज में ग्राहकों की भारी भीड़ रहती है।

कोविड के बढ़ते संक्रमण से चिंतित तमाम ग्राहक बैंक के मुख्य गेट से ही वापस अपने घर लौट आते हैं। बैंककर्मियों में भी कोरोना संक्रमण का दहशत व्याप्त है। क्षेत्रीय तमाम उपभोक्ताओं ने भारतगंज कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी मिनी ब्रांच अविलंब खोले जाने की उच्चाधिकारियों से मांग की है, ताकि मुख्य ब्रांच पर ग्राहकों की बढ़ती भीड़ कम हो सके और लोगों को परेशानी से भी मुक्ति मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें