Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsAfter the dissemination of the campaign in the name of sending the bags the fiercely rupees and liquor

प्रचार-प्रसार बंद होने के बाद बस्ते पहुंचाने के नाम पर जमकर बटें रूपये व दारू

Gangapar News - प्रचार-प्रसार समाप्त होने के बाद बस्ते पहुंचाने के नाम पर मांडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जमकर रुपये बांटे गए। इस दौरान पुलिस, प्रत्याशियों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 14 April 2021 10:00 PM
share Share
Follow Us on

प्रचार-प्रसार समाप्त होने के बाद बस्ते पहुंचाने के नाम पर मांडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जमकर रुपये बांटे गए। इस दौरान पुलिस, प्रत्याशियों और समर्थकों के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा।

तिसेन तुलापुर, टिकरी, मांडाखास, चिलबिला, पयागपुर रमगढ़वा सहित तमाम ग्राम पंचायतों में पुलिस व प्रत्याशियों तथा समर्थकों के बीच लुकाछिपी का खेल इस दौरान चलता रहा। मांडाखास के एक बीडीसी प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि विपक्षी रुपये के साथ शराब भी प्रत्याशियों में वितरित किया जा रहा है। मांडाखास में एक प्रत्याशी समर्थक को रुपये बांटने के आरोप में पुलिस ने अपनी गिरफ्त में भी लिया। भारतगंज चौकी प्रभारी आशीष कुमार राय ने चुनाव के लिये शराब ले जा रहे भौंसरा नरोत्तम गांव निवासी विरेन्द्र कुमार को 9 अदद देशी शराब पौआ, एक अदद देशी शराब ब्ल्यू लाइम पौआ तथा दस लीटर कच्ची शराब और एक बाइक के साथ मंगलवार शाम गिरफ्तार कर कार्रवाई की। चौकी प्रभारी दिघिया व भारतगंज चौकी इंचार्ज ने मंगलवार को दो समर्थकों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उलंघन का मुकदमा भी दर्ज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें