मूलभूत मौलिक आवश्यकताओं को लेकर वकीलों ने किया प्रदर्शन।
Gangapar News - हंडिया में अधिवक्ता परिषद ने मूलभूत आवश्यकताओं की मांग को लेकर बैठक की। वकीलों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को दिया। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि समस्याएं हल नहीं...
हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। अधिवक्ता परिषद हंडिया ने मंगलवार को प्रदेश संगठन के आह्वान पर मूलभूत तथा अपने मौलिक आवश्यकताओं की मांग करते हुए बैठक की। न्यायिक कार्य से विरत रहे। मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
परिषद के अध्यक्ष सुभाष तिवारी, मंत्री वेद प्रकाश के नेतृत्व में जुटे वकील जमकर सरकार विरोधी नारा लगाए। कहा यदि समय रहते वकीलों की जन समस्या दूर नहीं हुई तो आगे उग्र प्रदर्शन होगा। ज्ञापन देने वालों में कोषाध्यक्ष सुशील पांडेय, नन्हे, धीरेंद्र तिवारी ,राजेश मिश्रा, गोल्डी शुक्ला, महेंद्र सिंह,भूपेंद्रपति मिश्र, समरजीत यादव, और रत्नेश मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, देवेंद्र पांडे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।