बिचौलियों पर प्रशासन मेहरबान, किसान परेशान

कोरांव में किसानों का धान बिचौलिए ज्यादा खरीद रहे हैं। यह किसानों की खतौनी और पास बुक भी साथ लेते हैं। पैसा उनके खाते में सरकारी दर के अनुसार जाता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 15 Jan 2021 11:51 PM
share Share

कोरांव में किसानों का धान बिचौलिए ज्यादा खरीद रहे हैं। यह किसानों की खतौनी और पास बुक भी साथ लेते हैं। पैसा उनके खाते में सरकारी दर के अनुसार जाता है। निकालने पर बिचौलिया तय रेट के मुताबिक उन्हें पैसा देकर बाकी अपने पास रख लेता है।

चांदी गांव के किसान सुनील कुमार, नन्दू राम मिश्र तथा प्रेमकली आदिवासी ने बताया कि गांव के इर्दगिर्द के कुछ बिचौलिये उनका धान 1400 से 1500 रुपये प्रति कुन्तल लेने के साथ उनकी खतौनी और पासबुक आदि लेकर अपने पसंदी क्रय केंद्र प्रभारियों को दे दिये। जब इसकी जांच लेखपालों ने की तो पता चला कि एक-एक किसान के कागजों पर 50 कुन्तल के स्थान पर 500 कुन्तल तक की खरीद दिखाई गई है। शुक्रवार को चांदी गांव की ही प्रेम कली पत्नी अम्बिका प्रसाद को सिकरो गांव का एक व्यापारी अपनी बाइक पर बैठाकर बैंक ले गया और उससे पैसा निकलवाने पर उसे 1400 रुपये की दर से देकर शेष पैसा स्वयं ले लिया। पिछले 15 दिनों पूर्व बिचौलियों द्वारा धान खरीदे जाने की शिकायत तहसील प्रशासन ने कराई तो कई ऐसे बिचौलियों के नाम आये जिनमें से कुछ पर एफआईआर होने का आदेश भी हुआ, लेकिन कोरांव पुलिस उन पर मेहरबान दिखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें