Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsAdi Shakti Swaroopa Maa Kalratri 39 s grand makeup worship

आदि शक्ति स्वरूपा मां कालरात्रि का भव्य श्रृंगार, पूजन

Gangapar News - आदिशक्ति मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि का श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को मंदिरों, घरों एवं दुर्गा पूजा पंडालों में आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। मां की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 23 Oct 2020 04:01 PM
share Share
Follow Us on

आदिशक्ति मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि का श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को मंदिरों, घरों एवं दुर्गा पूजा पंडालों में आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। मां की आराधना भोर से शुरू हुई तो देर रात तक चलती रही। श्रद्धालु पूजा पंडालों में पहुंच कर मातारानी का पूजन कर आरती उतारते रहे।

शारदीय नवरात्र के सातवें दिन शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा के सप्तम स्वरूप कालरात्रि के दर्शन पूजन करने के लिए बरीबोझ, दासापुर, कौड़िहार, नवाबगंज, बिछिया, करीमुद्दीनपुर, बुदौना, पीथीपुर, कंजिया, सेरांवा, बेरांवा, दुर्गा शुक्ल का पूरा, पहलवान का पूरा, अल्पी का पूरा, लाल का पूरा, बनई के पूरा, मलाक बलऊ, रेरुआ, बेरांवा रोड़, सम्हई बैरहना, मंसूराबाद दानापुर लालगोपालगंज, बिजलीपुर, श्रृंग्वेरपुर, कोराली, नसीरपुर आदि गांव में स्थापित मंदिरों और पूजा पंडालों में श्रद्धालु पहुंचे। दुर्गा पूजा पंडाल और मंदिरों के साथ ही घरों पर कलश स्थापित कर पूजन कर रहे लोगों को आचार्यों ने मां कालरात्रि की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि मां कालरात्रि का पूजन करने से समस्त भय व बाधाओं का विनाश हो जाता है। मां कालरात्रि संहार की शक्ति स्वरूपा हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें