तीन समस्याओं में एक का हुआ निस्तारण
Gangapar News - घूरपुर। घूरपुर थाने में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का नेतृत्व एसीपी कौंधियारा विवेक

घूरपुर थाने में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का नेतृत्व एसीपी कौंधियारा विवेक यादव ने किया। इस बीच राजस्व मामलों के कुल तीन समस्याएं आई जिसमें से एक का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। बाकी के दो समस्याओं के बारे में थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि दोनों अन्य समस्याओं के लिए राजस्व और पुलिस टीम नियुक्त किया गया है, जल्द ही उसका भी समाधान करा दिया जाएगा। एसीपी ने सभी पुलिस कर्मियों और राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया है कि किसी भी दशा में किसी के साथ अन्याय न हो जो कार्रवाई की जाए नियम संगत की जाए। इस मौके कर एसआई प्रहलाद यादव, मनोज यादव सहित कई पुलिसकर्मी व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।