चोरी और राहजनी का आरोपी पुलिस के डर से कूदा, मौत
चोरी, छिनैती के आरोपी के घर में होने की जानकारी पर पुलिस पहुंची वह भागने की फिराक में छत से कूद गया जिससे उसकी मौत हो...
कोरांव। हिन्दुस्तान संवाद
चोरी, छिनैती के आरोपी के घर में होने की जानकारी पर पुलिस पहुंची वह भागने की फिराक में छत से कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई।
इस्लाम अली उर्फ रज्जन (55) पुत्र साबिर अली निवासी गांधी नगर कोरांव का निवासी था। आसपास की सूत्रों की माने तो वह दो माह से बीमार था और इस बीच शहर के एक अस्पताल में इलाज करा रहा था। वह टेन्ट आदि का धन्धा करता था। मंगलवार सुबह प्रयागराज से इलाज कराकर घर लौटा था। जिसकी जानकारी पुलिस को मिल गई थी। मंगलवार शाम कोरांव पुलिस उसके घर पहुंची और उसे उसकी पत्नी से पूछने लगी, पत्नी ने उसकी जानकारी देने से इन्कार कर दिया जबकि वह घर की छत पर बैठा था। बताते हैं कि जैसे ही पुलिस लौटने लगी तो उसकी बेटी ने दरवाजा बन्द करना चाहा, जिस पर पुलिस को उसके घर में होने की शंका हो उठी और पुलिस दरवाजा पीटने लगी। आरोप है कि इस्लाम पुलिस के दरवाजा पीटने और घर में घूसने की डर से छत से पीछे की ओर कूद गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जब परिजन उसे घंटों बाद खोजबीन करने लगे तो वह पीछवाड़े मरा पड़ा हुआ था। जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए।
क्या कहती है कोरांव पुलिस
इंस्पेक्टर कोरांव सुरेश सिंह का कहना है कि कस्बे के ही अजय गुप्ता का जनरेटर अपने पास रख लिया था, जिसकी शिकायत हुई थी, जिसके सम्बन्ध में पुलिस पूछने पहुंची थी। पूछकर पुलिस वापस भी लौट गई थी। उसने कब और कैसे घटना को अन्जाम दिया किसी को मालूम नहीं है। इंस्पेक्टर का यह भी कहना है कि मंगलवार रात तीन बजे तक पुलिस उसके परिजनों से कार्रवाई के सम्बन्ध में कहती रही, लेकिन उसके परिजन तैयार नहीं हुए। बाद में शव का पंचनामा कर सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।