Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsA total of 184 young elderly people got the Kovid vaccine in Karchhana

करछना में युवा, बुजुर्ग कुल 184 ने लगवाई कोविड वैक्सीन

Gangapar News - सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र करछना समेत उप स्वास्थ केन्द्रों पर भी कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान सीएचसी में वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 18 May 2021 03:52 AM
share Share
Follow Us on
करछना में युवा, बुजुर्ग कुल 184 ने लगवाई कोविड वैक्सीन

करछना। हिन्दुस्तान संवाद

सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र करछना समेत उप स्वास्थ केन्द्रों पर भी कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान सीएचसी में वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह से ही युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। मौके पर मौजूद 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 129 लोगों को और 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 26 लोगों को सीएचसी में वैक्सीन लगाया गया।

इसी तरह उप स्वास्थ टीम केंद्रों युवा वर्ग के टीके का अभाव दिखा किन्तु डाभी में 8,बरांव में 10 व उप स्वास्थ केंद्र बीरपुर में 11 टीके 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को लगाई गई।टीकाकरण के लिए आये लोगों को इसके फायदे समझाते हुए स्वास्थ टीम ने गांव के और भी लोगों को जागरूक करने और अधिक से अधिक टीकाकरण कराने पर जोर दिया। प्रभारी अधीक्षक डॉ.नवीन गिरी ने बताया कि अभी केवल सीएचसी में दोनों तरह के टीके उपलब्ध है और जल्द ही उप स्वास्थ केंद्रों पर भी किशोर व्यव के लोगों के लिए टीके उपलब्ध करा दिए जाएगें।उन्होने बिना किसी भ्रम और भय के सभी लोगों से टीके लगवाने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें