किसान की खेत से 66 बोरी आलू गायब
Gangapar News - क्षेत्र के काशीपुर में खोदकर खेत में रखी गई 66 बोरी आलू चोर उठा ले गए। गुरुवार सुबह किसान को जानकारी हुई तो होलागढ़ थाने में मामले की तहरीर...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 18 March 2021 07:32 PM
क्षेत्र के काशीपुर में खोदकर खेत में रखी गई 66 बोरी आलू चोर उठा ले गए। गुरुवार सुबह किसान को जानकारी हुई तो होलागढ़ थाने में मामले की तहरीर दी।
होलागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कांशीपुर निवासी किसान राम आसरे अपने खेत के आलू की खोदाई कराई। खेत से निकले 169 बोरी आलू बोरे मे भरकर रख दिया। गुरुवार सुबह उसे कोल्ड स्टोर भेजना था लेकिन बुधवार रात ही 66 बोरी आलू चोर लाद ले गए। किसान ने घटना की तहरीर होलागढ़ पुलिस को दी। बताया कि पुलिस ने रिर्पोट न दर्ज कर कहा कि जांच हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।