चुनाव के मद्देनजर करछना में 350 असलहा जमा
Gangapar News - आगामी पंचायत चुनाव के पूर्व शांति व्यवस्था के मद्देनजर करछना में असलहे जमा करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अब तक 350 असलहा थाने में जमा हो चुके...
आगामी पंचायत चुनाव के पूर्व शांति व्यवस्था के मद्देनजर करछना में असलहे जमा करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अब तक 350 असलहा थाने में जमा हो चुके हैं।
करछना थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि अपनी-अपनी बीट से जुड़े आरक्षी और हलका इंचार्ज की ओर से गांव-गांव इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है। बताया कि करछना थाना क्षेत्र में लगभग 2500 असलहा धारक हैं जिनमें अब तक 350 लोगों ने थाने में और कुछ ने दुकानों में असलहे जमा कर दिया है। चुनाव के पूर्व किसी भी स्थिति में सभी को असलहा जमा करना जरूरी है जो थाने और सम्बधित दुकानों में पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। चुनाव बाद रसीद दिखाने पर वापसी हो जाएगी। उन्होंने सामान्य स्थिति में ग्रामीणों से सामाजिक सद्भाव और शांति सुरक्षा बनाये रखने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।