नवाचार के माध्यम से बच्चों को करेंगे निपुण
उरुवा कार्यालय में चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का समापन हुआ। 300 शिक्षकों ने नवाचार और गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान में दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त...
उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। बीईओ उरुवा कार्यालय के सभागार में परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और शिक्षामित्रों का एफएलएन प्रशिक्षण का तीसरे बैच के चार दिवसीय प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हुआ। शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया कि वह शिक्षक संदर्शिका के आधार पर नवाचार और गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान में दक्ष बनाएं। क्रियाविधि को अपनाते हुए कक्षा शिक्षण कराकर बच्चों को भाषा और गणित में दक्ष करें।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय बैच में 100-100 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें अब तक तीनों बैचों में कुल 300 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। प्रशिक्षण 50-50 के दो बैचों में दो कक्षों में कराया गया। चार दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों ने कक्षा 1, 2 एवं 3 में सत्र 2024-25 में भाषा एवं गणित शिक्षण की न केवल बारीकियों पर अपनी समझ विकसित की बल्कि कक्षा एक एवं दो में भाषा एवं गणित के लिए विकसित एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्यपुस्तकों पर भी अपनी समझ विकसित की। प्रशिक्षार्थियों ने संकल्प लिया कि वे प्रशिक्षण में सीखी गई बातों को अपनी कक्षाओं में ले जाने का पूर्ण प्रयास करेंगे ताकि कक्षाओं और उनके परिणाम में अपेक्षित बदलावों के साथ वे अपने विद्यालय और विकास खण्ड को निपुण बनाने में अपना योगदान दे सकें। संदर्भदाता सुनील शुक्ल, राजेश मिश्र, प्रीतम दास, विमलेश यादव, बृजेश शुक्ल ने सभी प्रतिभागियों को निपुण शपथ दिलाते हुए इन चार दिवसों में सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।