300 मरीजों का परीक्षण कर दी दवाएं
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कौड़िहार में रविवार को रोटरी इलाहाबाद की ओर से नि: शुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आस-पास के गांव से 300 से ज्यादा विभिन्न रोगों के मरीज शिविर...
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कौड़िहार में रविवार को रोटरी इलाहाबाद की ओर से नि: शुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आस-पास के गांव से 300 से ज्यादा विभिन्न रोगों के मरीज शिविर में आए। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएं दी।
शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. त्रिभुवन सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिल धवन, सर्जन डॉ. जे के मिश्रा, शिशु, शिशु सर्जन डॉ. अंजू गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिलाषा चतुर्वेदी, डॉ. रमा मिश्रा, डॉ. अंकिता पांडे, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. निशांत त्रिपाठी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रम मलिक, नाक, कान, गला, रोग, विशेषज्ञ डॉ एसएस कपूर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित गुप्ता, होम्योपैथिक डॉ. अजय गिरी, एक्यूप्रेशर स्पेशलिस्ट हनुमान ने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।शिविर के पश्चात रोटरी बैठक में रोटेरियन डॉक्टर अभिलाषा चतुर्वेदी ने सभी डॉक्टरों का स्वागत किया। शिविर में रोटेरियन अमिताभ गर्ग, रोटेरियन अजय गुप्ता, रोटेरियन अजय अग्रवाल, रोटेरियन राजीव रंजन, रोटेरियन अभिषेक अग्रवाल, रोटेरियन सुनील जायसवाल, रोटेरियन मोहम्मद तारिक खान, रोटेरियन पूर्ति आनंद, रोटेरियन ललित जायसवाल आदि उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रद्धा तिवारी तथा उनके अध्यापकों ने शिविर में विशेष सहयोग दिया। क्लब के आगामी कार्यों की सूचना सचिव रोटेरियन वरुण जायसवाल ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।