यूपी बोर्ड परीक्षा में बालिकाओं का रहा जलवा
Gangapar News - करनाईपुर। स्थानीय बाजार में स्थित जयराम केसरवानी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल व इंटर यूपी बोर्ड

स्थानीय बाजार में स्थित जयराम केसरवानी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल व इंटर यूपी बोर्ड की परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत रहा। जिसमें हाईस्कूल में दिशा मौर्या, सचिन सिंह, सोनांक्षी, आरजू सिंह ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मान बढ़ाया। इंटर में विदिशा मिश्रा, गौतम प्रजापति, राधा, आयुशी सिंह, व नन्दिनी आदि लोगों ने विद्यालय में सर्वोच्च अंक हासिल किया। सभी सफल विद्यार्थियों को प्रबंधक धनंजय केसरवानी ने मुंह मीठा कराते हुये सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी प्रकार रेवारी छाता में स्थित शान देवी इंटर कालेज का परिणाम भी उत्कृष्ट रहा। जिसमें हाईस्कूल में अंशिका यादव, संध्या सिंह, सुमन देवी, स्वाती विश्वकर्मा और इंटर में शिफा अंजुम, अफजा अंजुम, मो इमरान, मानसी यादव, दीपांजली, अंजू विश्वकर्मा आदि लोगों को विद्यालय के प्रबंधक प्रीतम यादव ने सभी सफल् विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।