Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़gang that extorts money by honeytrap busted woman and her two associates arrested

हनीट्रैप में फंसाकर रुपए वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला और उसके दो साथी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर के खतौली थाने की पुलिस ने भोले-भाले लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर धन वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। महिला सहित 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 01:35 PM
share Share

Honeytrap gang exposed: मुजफ्फरनगर के खतौली थाने की पुलिस ने भोले-भाले लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर धन वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। महिला सहित तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से दो मोबाइल फोन तथा एक स्कूटी बरामद भी बरामद की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों का चालान कर दिया है।

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 14 अगस्त को वादी ने खतौली थाने पर तहरीर देकर बताया था कि उसके पिता राजमिस्त्रत्त्ी का कार्य करते हैं। एक महिला द्वारा उन्हें फोन पर अपने घर चिनाई का कार्य करने के लिये बुलाया था। जहां पर महिला व उसके अन्य साथियों द्वारा उसके पिता को बंधक बनाकर अश्लील वीडियो बना ली गयी तथा वीडियो को वायरल करने तथा झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर पैसों की मांग की जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित को आरोपियों के घर से सकुशल बंधनमुक्त कराया गया। पुलिस दबिश के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए थे। गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी थी।

खतौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सफेदा रोड ओवरब्रिज से जाकिर निवासी मोहल्ला गैस गोदाम थाना खतौली, उसकी पत्नी जैनब व तैमूर निवासी नंगला रूद्र थाना खतौली को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर अश्लील बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए पैसे वसूल करते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है। यह गैंग कई लोगों से इस तरह पैसे वसूल चुके है। पीड़ित डर के कारण पुलिस से शिकायत नहीं करते थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें