Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़gang rape with woman on pretext of showing plot property dealer and his friend committed crime

प्‍लॉट दिखाने के बहाने गैंगरेप, महिला को जंगल में ले जाकर प्रॉपर्टी डीलर और उसके दोस्‍त ने की वारदात

  • उन लोगों ने महिला से कहा कि तुम्हें हम लोग सस्ते में जमीन दिलवा देंगे लेकिन मेरी बात माननी पड़ेगी। इसी दौरान प्रॉपर्टी डीलर के दोस्‍त ने उसे पीछे से पकड़ लिया। दोनों उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। इसके बाद दोनों ने दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, गोरखपुर। हिन्‍दुस्‍तानSun, 8 Dec 2024 03:14 PM
share Share
Follow Us on

Gang Rape in Gorakhpur: गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के साथ कुसम्ही जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि क्षेत्र के एक प्रॉपर्टी डीलर ने जमीन मालिक के साथ मिलकर जंगल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया। पीड़िता ने गुरुवार को एसपी सिटी अभिनव त्यागी को प्रार्थना पत्र दे कर करवाई कि मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता ने बताया कि उसके पति मुंबई में पेंट पॉलिश का काम करते हैं। वह झंगहा क्षेत्र स्थित अपने मायके में रहती है। मकान बनवाने के लिए उसे जमीन की जरूरत थी। वह कई जगह जमीन देख रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात जंगल सिकरी के रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर से हुई। उसने कई जगह जमीन दिखाई। उसमें एक जमीन उसे पसंद आई तो उसकी खतौनी दिया और एक मोबाइल नंबर देकर बताया कि यह नम्बर जमीन मालिक का है। महिला ने मोबाइल नंबर पर बात की तो दूसरी तरफ से बात कर रहे शख्स ने सामने बैठकर रेट तय करने की बात कही। अगले दिन 30 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे करीब मिलने की बात तय हुई। 30 नवम्बर को प्रॉपर्टी डीलर ने जंगल सिकरी बुलाया और जमीन के मालिक से मिलाने के लिए मोटर साइकिल से नंदानगर ले गया। वहां कुछ देर इंतजार करने के बाद कहा कि मालिक बुढ़िया माई मंदिर में मिलेंगे और वहां लेकर चल दिया।

मंदिर की बजाय वह जंगल के अंदर लेकर चला गया। पीड़िता ने बताया कि अपने जिस दोस्‍त से प्रॉपर्टी डीलर ने उसकी बात कराई थी, वह वहां पहले से मौजूद था। उन लोगों ने कहा कि तुम्हें हम लोग सस्ते में जमीन दिलवा देंगे लेकिन मेरी बात माननी पड़ेगी। महिला का आरोप है कि दूसरे आरोपी ने उसे पीछे से पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगे। इसके बाद दोनों ने दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें