Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gang rape of dancer by holding younger brother hostage four youths committed sensational incident in Saharanpur up

यूपी में छोटे भाई को बंधक बनाकर डांसर से गैंगरेप, चार युवकों ने की सनसनीखेज वारदात

सहारनपुर में डांसर से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। डांसर के छोटे भाई को अगवाकर बंधक बनाने के बाद चार युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। भाई की हत्या की धमकी देकर कई बार डांसर से दरिंदगी की गई।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 11:08 PM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर में डांसर से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। डांसर के छोटे भाई को अगवाकर बंधक बनाने के बाद चार युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। भाई की हत्या की धमकी देकर कई बार डांसर से दरिंदगी की गई। जनकपुरी क्षेत्र की रहने वाली डांसर ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर युवकों पर गैंगरेप करने के साथ ही दूसरी मंजिल से नीचे फेंककर जान से मारने के प्रयास का भी आरोप लगाया है। इससे उसके एक पैर की हड्डी भी टूट गई है। एसएसपी ने संबंधित थाने को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

सोमवार को थाना जनकपुरी क्षेत्र की रहने वाली डांसर एसएसपी कार्यालय पहुंची। एसएसपी को प्रार्थना देकर बताया कि वह मेलों में जादूगर शो व डांस पार्टियों में डांसर आदि का काम करती है। आरोप है कि इसी दौरान उसकी मुलाकात दूसरे वर्ग के चार युवकों से हो गई।

आरोपी युवक भी मेलों में कार्यक्रम आदि करते हैं और शामली के झिंझाना निवासी है। आरोपी उसको अपने साथ डांस पार्टियों में ले जाने लगे। इस बीच उसको देह व्यापार में धकलने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, छोटे भाई को अगवा कर जान से मारने के प्रयास का भी आरोप लगाया।

आरोप लगाया कि उसके भाई को कई बार बंधक बनाकर गैंगरेप किया गया। गैंगरेप कर दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया। चीख-पुकार सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसके जरिए दूसरे जिले के कुछ लोगों पर अपनी दुश्मनी निकालने के लिए झूठा मुकदमा तक करवा दिया। एसएसपी ने प्रकरण में जांच के आदेश दिये है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें