Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़gang rape of a teenage girl by taking her from lucknow to delhi by chaat selling brothers friends also included

चाट बेचने वाले भाइयों की घिनौनी करतूत, किशोरी को लखनऊ से दिल्‍ली ले जाकर गैंगरेप; दोस्‍त भी शामिल

  • किशोरी हाईस्कूल की छात्रा है। उसकी पहचान मड़ियांव निवासी चाट विक्रेता प्रदीप रावत से थी। वह किशोरी को बहला कर दिल्ली ले गया। पीड़िता के साथ प्रदीप ने भाई दिलीप और दोस्त मनोज संग गैंगरेप किया। विरोध करने पर उसे बुरी तरह से पीटा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 06:04 AM
share Share
Follow Us on

Gang rape with Lucknow girl in Delhi: लखनऊ में चाट बेचने वाले दो भाइयों और उनके एक दोस्‍त की घिनौनी करतूत सामने आई है। माल से 15 वर्षीय किशोरी को दिल्ली ले जाकर चाट विक्रेता सगे भाइयों ने दोस्त संग गैंगरेप किया। बेटी के लापता होने पर परिवार वाले तलाश रहे थे। इस बीच भाई को किशोरी के दिल्ली में होने का पता चला। वह बहन को लेकर लखनऊ लौटा। माल कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कस्बा निवासी किशोरी हाईस्कूल की छात्रा है। उसकी पहचान मड़ियांव निवासी चाट विक्रेता प्रदीप रावत से थी। जो किशोरी को बहला कर दिल्ली ले गया। पीड़िता के साथ प्रदीप ने भाई दिलीप और दोस्त मनोज संग गैंगरेप किया। विरोध करने पर उसे बुरी तरह से पीटा। किशोरी का एक भाई भी दिल्ली में रहता है। जिससे पीड़िता ने किसी तरह से सम्पर्क कर वारदात के बारे में बताया। आरोपियों के चंगुल से बहन को निकाल कर भाई लौटा ।

पिता ने दर्ज कराया था मुकदमा

गैंगरेप के आरोपी मड़ियांव निवासी प्रदीप, दिलीप और मनोज के खिलाफ छह नवंबर को माल कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई। शनिवार को सैदापुर चौराहे के पास से तीनों को गिरफ्तार किया गया।

होटल में 15 साल की छात्रा से रेप

वहीं एक दूसरी घटना में लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार के एक होटल में 15 वर्षीय छात्रा को नशीला पेय पिलाकर सागर उर्फ क्षितिज कनौजिया ने दुष्कर्म किया, विरोध पर उसे पीटा और वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका कई बार शोषण किया। पुलिस ने आरोपित सागर उर्फ क्षितिज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वह विशालखंड का रहने वाला है। आरोपित विधि का छात्रा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें