Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़gang rape of 8th class student in bareilly accused lured her out of house and raped along with his friends

रात में आठवीं की छात्रा को घर से फुसलाकर ले गया लड़का, दोस्‍तों संग गैंगरेप

  • आठवीं की एक छात्रा को समुदाय विशेष का एक लड़का बहलाकर घर से ले गया और साथियों के साथ गैंगरेप किया। थाना भमोरा में 3 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता के मेडिकल और बयान की कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपी अभी फरार हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, बरेली। वरिष्ठ संवाददाताMon, 26 Aug 2024 02:10 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बरेली में आठवीं की एक छात्रा को समुदाय विशेष का एक लड़का बहलाकर घर से ले गया और साथियों के साथ गैंगरेप किया। थाना भमोरा में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता के मेडिकल और बयान की कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपी अभी फरार हैं।

भमोरा क्षेत्र निवासी व्यक्ति का कहना है कि रविवार रात करीब साढ़े तीन बजे उनकी आंख खुली तो आठवीं में पढ़ने वाली 14 वर्षीय बेटी घर से लापता थी। उन्होंने काफी तलाश किया तो बेटी मिल गई। उसने बताया कि भमोरा के गांव चंपतपुर निवासी रजा उर्फ राजा, देवचरा का मोनू यादव और बदायूं में थाना बिनावर के गांव बहोरपुरा का कृष्णा उसे बहलाकर ले गए थे।

रक्षाबंधन से दो दिन पहले किया रेप

छात्रा का कहना है कि 21 अगस्त को मोनू उसे बहलाकर देवचरा में सुरेंद्र शर्मा के मकान में ले गया था। वहां पर मोनू व कृष्णा निगरानी करते रहे और रजा उर्फ राजा ने रेप किया। इस घटना से उनकी बेटी डरी सहमी है। भमोरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें