बहाने से बुलाकर किया गैंगरेप, नाबालिग छात्रा ने पुजारी और किशोर पर लगाया आरोप; दोनों गिरफ्तार
- एक छात्रा ने एक पुजारी और एक किशोर पर बहाने से कमरे में बुलाकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा का आरोप है कि विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गई। 8 नवंबर को हुई वारदात में पीड़िता की मां ने छेड़छाड़ का मुकदमा गोमतीनगर कोतवाली दर्ज कराया था।
लखनऊ में नौंवी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने एक पुजारी और एक किशोर पर बहाने से कमरे में बुलाकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा का आरोप है कि विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गई। आठ नवंबर को हुई वारदात में पीड़िता की मां ने छेड़छाड़ का मुकदमा गोमतीनगर कोतवाली दर्ज कराया था। लेकिन छात्रा ने अपना बयान दर्ज कराते वक्त गैंगरेप किए जाने की बात कही। जिसके आधार पर पुजारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, किशोर के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट में कार्रवाई की गई है।
छात्रा की मां एक मंदिर के सामने फूल की दुकान लगाती है। आरोप है कि आठ नवंबर को महिला की 16 वर्षीय बेटी दुकान पर थी। तभी मंदिर के मुख्य पुजारी की जगह काम देख रहे सतीश द्विवेदी ने छात्रा को आवाज लगाई। उन्होंने उसे अपने कमरे पर बुलाया। वहां पहुंचने पर आरोपी ने दूध गर्म करने के लिए छात्रा से कहा। कमरे में पुजारी के साथ एक किशोर भी था। आरोपियों ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया।
छात्रा के बयान पर गैंगरेप की धारा बढ़ी
इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि किशोरी की मां ने छेड़छाड़, पोक्सो और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं, पुलिस ने जब पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष कराया। तो गैंगरेप किए जाने का पता चला। बयान के आधार पर ही पुलिस ने सतीश द्विवेदी के साथ एक किशोर को पकड़ा है। मुकदमे में गैंगरेप की धारा भी बढ़ाई गई है।