Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gang of thieves entered the village youth was beaten to death by the mob

गांव में घुसा चोरों का गैंग, युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक घर में चोरों ने धावा बोला। घर में जाग होने पर लोगों के शोर पर ग्रामीणों ने घेराबंदी की। एक युवक को पकड़ा गया। भीड़ की धुनाई से उसकी मौत हो गई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 12:51 PM
share Share
Follow Us on

बहराइच में देहात कोतवाली के हरिहरपुर रैकवारी में सोमवार रात एक घर में चोरों ने धावा बोला। घर में जाग होने पर लोगों के शोर पर ग्रामीणों ने घेराबंदी की। एक युवक को पकड़ा गया। भीड़ की धुनाई से उसकी मौत हो गई है। जबकि कुछ चोरों के गन्ने के खेत में छिपे होने की आशंका पर घेराबंदी की गई है। देहात कोतवाली व रानीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। दो बाइक भी बरामद की गई है।

देहात कोतवाली में हरिहरपुर रैकवारी का डाकखाना पुरवा आता है। अन्य हिस्सा रानीपुर थाने के इलाके में है। सोमवार की रात डाकखाना पुरवा निवासी मुन्ना सिंह के घर में चोरों का गैंग घुसा। लोगों के जाग जाने पर शोर मचाने पर ग्रामीण अनहोनी की आशंका से लाठी डंडे लेकर दौड़े। चोरों की घेराबंदी पर एक को पकड़ा गया। भीड़ की धुनाई से उसकी मौत हो गई, जबकि बाकी चोर फरार हो गए। गन्ने के खेत में दो बाइक भी बरामद हुई है। आशंका है कि कुछ चोर गन्ने के खेत में हैं। ग्रामीणों ने खेत की घेराबंदी कर रखी है। रानीपुर एसओ सीपी सिंह ने बताया कि एक युवक की मौत हुई है। वारदात स्थल देहात कोतवाली की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें