Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Friendship on Facebook, fun in guest house, lawyer trapped in affair with girl reaches police station

फेसबुक पर दोस्ती, गेस्ट हाउस में मुलाकात पड़ी भारी, युवती के चक्कर में फंसा वकील पहुंचा थाने

फेसबुक पर दिल्ली की युवती से दोस्ती करके वाराणसी का एक अधिवक्ता ठगी का शिकार हो गया। वाराणसी में अधिवक्ता से मुलाकात के बाद लौटने पर युवती ने खुद को गर्भवती बताया और एक लाख 86 हजार रुपये ऐंठ लिए।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 22 Nov 2024 03:26 PM
share Share

फेसबुक पर दिल्ली की युवती से दोस्ती करके वाराणसी का एक अधिवक्ता ठगी का शिकार हो गया। वाराणसी में अधिवक्ता से मुलाकात के बाद लौटने पर युवती ने खुद को गर्भवती बताया और एक लाख 86 हजार रुपये ऐंठ लिए। अब वह उन्हें बदनाम करने और आत्महत्या की धमकी देकर तीन लाख रुपये और मांग रही है। युवती की ब्लैकमेलिंग से परेशान वकील ने बचाने के लिए पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। इसके बाद भेलूपुर थाने में युवती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

भदैनी निवासी अधिवक्ता पुर्णेंदु शुक्ला ने बताया कि सोशल मीडिया पर दिल्ली की एक युवती से उनकी बातचीत होती थी। बीते नौ अक्तूबर का उसका मैसेज मिला कि वह वाराणसी में है। उसने अधिवक्ता को अस्सी पर बुलाया। अधिवक्ता ने पार्किंग की समस्या बताते हुए उससे रविदास गेट पर मिलने के लिए कहा। युवती ने बताया कि वह पुष्कर कुंड के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरी है। वहां उसकी एक दोस्त भी है। वह मुकदमे के सिलसिले में उनसे बात करना चाहती है। इस पर वह गेस्ट हाउस चले गए।

दस अक्तूबर को युवती ने दोबारा फोन किया। कहा कि उसकी दोस्त अपने केस के बारे में कुछ बताना चाहती है। इसलिए गेस्ट हाउस आ जाएं। अधिवक्ता वहां पहुंचे तो दोनों हंसी ठिठोली करने लगीं। कुछ देर बाद उसकी दोस्त अपने कमरे में चली गई। इस बीच युवती उनसे नजदीकी बढ़ाने की बात कहने लगी। अधिवक्ता के अनुसार घर से फोन आने पर वह वहां से निकलने लगे तो युवती ने दोस्ती का वास्ता देकर खाने-पीने और अन्य का भुगतान करा लिये।

11 अक्तूबर को फिर से उसने मुकदमे से संबंधित बातचीत के लिए बुलाया। इस दौरान उसने बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। वह बार-बार बाथरूम जा रही थी। उसने दिल्ली जाने के नाम पर मदद के लिए कहा। इस पर अधिवक्ता ने नौ हजार रुपये दे दिये। करीब 10-12 दिन बाद युवती का मैसेज आया कि वह गर्भवती है। आखिरी बार केवल अधिवक्ता से मिली है। उसने प्रेगनेंसी किट की फोटो भेजी। इस तरह कई दिन ब्लैकमेल करते हुए उसने कुल 1.86 लाख रुपये वसूल लिये। अब फिर से 3 लाख रुपये मांगने लगी है। न देने पर बदनाम करने और आत्महत्या करने की धमकी दे रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें