दोस्त ने युवती के पोस्टर चिपकाए, वीडियो वायरल करने की दी धमकी; केस दर्ज
- आरोपी ने एक साल पहले भी युवती के पोस्टर चिपकाए थे। आहत युवती ने खुदकुशी करने का प्रयास किया था। गोमतीनगर विस्तार की रहने वाली युवती की दोस्ती दो साल पहले राहुल पाण्डेय से हुई। मुलाकात के दौरान आरोपी ने युवती की आपत्तिजनक वीडियो रिकार्ड कर ली। इस बात का पता चलने पर युवती ने आरोपी से दूरी बना ली।
Friend pasted posters of student: यूपी के लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में युवती ने दोस्त के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने एक साल पहले भी युवती के पोस्टर चिपकाए थे। जिसके बाद युवती ने खुदकुशी करने का प्रयास किया था। गोमतीनगर विस्तार की रहने वाली युवती की दोस्ती दो साल पहले राहुल पाण्डेय से हुई। मुलाकात के दौरान आरोपी ने युवती की आपत्तिजनक वीडियो रिकार्ड कर ली। इस बात का पता चलने पर युवती ने आरोपी से दूरी बना ली।
इसके बाद से राहुल वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। कुछ वक्त बाद राहुल ने युवती के पोस्टर चिपका दिए। इस पर पीड़िता ने फरवरी में गोमतीनगर विस्तार थाने में राहुल के खिलाफ शिकायत की थी। पर, मुकदमा दर्ज नहीं कराया था।
वहीं, पुलिस ने शांतिभंग करने की कार्रवाई की थी। मुचलके पर छूटने के बाद आरोपी दोबारा से पीड़िता को धमकाने लगा। गाली गलौज भी की। इसके बाद पीड़िता ने गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें: बहू के साथ संबंध बना रहा था ससुर, सास को लग गई भनक; अगले दिन टॉयलेट की टंकी में मिली लाश
यह भी पढ़ें: दोस्त ने ब्लैकमेल कर नर्सिंग की छात्रा से किया रेप, दूरी बनाते ही मां-बाप को भेजा वीडियो
आरोपी ने शादी करने का किया दावा
इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी के मुताबिक दिल्ली में रहने के दौरान युवती की पहचान राहुल से हुई थी। शांतिभंग की कार्रवाई के वक्त पूछताछ में राहुल ने युवती से शादी करने की बात कही। कुछ फोटो भी दिखाई थी। वहीं, युवती ने राहुल की बात को गलत बताया था। इंस्पेक्टर के मुताबिक शुक्रवार को पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके आधार पर आरोपी राहुल को पुलिस तलाश रही है।