Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़friend blackmailed and raped nursing student sent video to parents as soon as they distanced themselves

दोस्‍त ने ब्‍लैकमेल कर नर्सिंग की छात्रा से किया रेप, दूरी बनाते ही माता-पिता को भेजा वीडियो

  • डर की वजह से छात्रा ने परिवार को आपबीती नहीं बताई और आरोपी से दूरी बनाने लगी। छात्रा का व्यवहार बदलते देख आरोपी बिफर गया। युवती की आपत्तिजनक वीडियो माता-पिता को भेज दी। परिवार को बेटी के साथ हुई वारदात का पता चला तो वे हैरान रह गए। पीड़िता ने चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, लखनऊSun, 12 Jan 2025 08:26 AM
share Share
Follow Us on

लखनऊ के एक प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज की छात्रा के साथ दोस्त ने दुराचार किया। कुछ वीडियो और फोटो भी रिकार्ड कर ली। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करता रहा। मना करने पर सुसाइड नोट में छात्रा का नाम लिख कर खुदकुशी करने की धमकी दी। डर की वजह से छात्रा ने परिवार को आपबीती नहीं बताई और आरोपी से दूरी बनाने लगी। छात्रा का व्यवहार बदलते देख आरोपी बिफर गया। युवती की आपत्तिजनक वीडियो माता-पिता को भेज दी। जिसके बाद परिवार के बेटी के साथ हुई वारदात का पता चला। पीड़िता ने चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

चाचा के घर में रह कर करती है पढ़ाई

कुशीनगर निवासी युवती लखनऊ के चिनहट स्थित एक इंस्टीट्यूट से नर्सिंग कोर्स कर रही है। कॉलेज में उसके साथ बहराइच निवासी राहुल पढ़ता है। एक ही कॉलेज में होने से दोनों बात करते थे। कुछ वक्त पहले राहुल ने पारिवारिक दिक्कतों को हवाला दिया। छात्रा को वह धोखे से अपने कमरे पर ले गया। पीड़िता के मुताबिक कमरे में पहुंचते ही आरोपी ने गलत हरकत शुरू कर दी। विरोध करने पर खुदकुशी करने की धमकी देने लगा।

दोस्‍त बोला कि सुसाइड नोट में तुम्हारा नाम लिख कर आत्महत्या कर लूंगा। इसके बाद पुलिस तुम्हें ही पकड़ेगी। राहुल की धमकियों से छात्रा खौफजदा हो गई। इसका फायदा उठा कर छात्रा का आरोपी यौन शोषण करने लगा। मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो रिकार्ड कर ली। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई के लिए वह कुशीनगर से आकर चाचा के घर रहती है। राहुल के डर से उसने किसी को भी घटना के बारे में नहीं बताया।

माता-पिता को भेज दिया बेटी का वीडियो

राहुल की हरकतों से आजिज होकर युवती ने दूरी बनाना शुरू किया। फोन पर बात करना भी बंद कर दिया। यह बात राहुल को गवारा नहीं हुई। उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो छात्रा के माता-पिता को भेज दी। बेटी की वीडियो देख परिवार वाले भी घबरा गए। इस बीच राहुल ने खुद ही वीडियो डिलीट कर दी। फिर फोन कर पीड़िता को धमकाया।

छात्रा के मुताबिक उसके नाम से राहुल ने सोशल मीडिया पर भी कई अकाउंट बना लिए हैं। जिनमें फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। कॉलेज में भी सहपाठियों के बीच छात्रा के बारे में गलत बातें फैलाता है। एसओ चिनहट भरत पाठक ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें