Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़free ration in UP Playing sending soil in sack along with wheat three officers suspended

यूपी में फ्री राशन के साथ खेल, गेहूं संग बोरी में भेज रहे थे मिट्टी, तीन अधिकारी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सरकारी राशन की दुकानों को गेहूं के बोरों में मिट्टी मिलाकर भेजने का खुलासा हुआ है। जांच के बाद शिकायत सही मिलने पर तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

Yogesh Yadav शाहजहांपुर भाषाMon, 21 Oct 2024 03:10 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सरकारी राशन की दुकानों को गेहूं के बोरों में मिट्टी मिलाकर भेजने का खुलासा हुआ है। जांच के बाद शिकायत सही मिलने पर तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। तीन अन्य के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि सरकारी राशन वितरण के कई दुकानदारों ने खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा भेजे जाने वाले अनाज में मिट्टी मिलाये जाने की शिकायत की थी जिसकी जांच जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम को सौंपी गई।

उन्होंने बताया कि आठ दुकानों पर की गयी जांच में गेहूं के बोरों में मिट्टी पाई गई जिसके बाद खाद्य एवं रसद विभाग में तैनात विपणन निरीक्षकों रामकृष्ण दुबे, रविकांत मिश्रा तथा मोहित कुमार को रविवार को निलंबित कर दिया गया।

सिंह ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है इसलिए इसमें लिप्त भारतीय खाद्य निगम के तीन अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिये राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए अधिकारियों को समय-समय पर राशन दुकानदारों के जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें