Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Free gas cylinder distribution started in UP Yogi government allocated Rs 1890 crore for 1.86 crore families

यूपी में मुफ्त गैस सिलेंडर बंटना शुरू, योगी सरकार ने 1.86 करोड़ परिवारों के लिए आवंटित किया 1890 करोड़

उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली के मौके पर राज्य के 1.86 करोड़ परिवारों के लिए मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का वितरण शुरू कर दिया है। योगी सरकार ने 1,890 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

Yogesh Yadav लखनऊ भाषाThu, 17 Oct 2024 06:49 PM
share Share

उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली के मौके पर राज्य के 1.86 करोड़ परिवारों के लिए मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का वितरण शुरू कर दिया है। योगी सरकार की तरफ से गुरुवार को यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बताया गया कि योगी सरकार ने 1,890 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। राज्य सरकार ने पिछले साल 85 लाख से अधिक महिलाओं सहित 1.85 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर वितरित किये थे।

बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत होली और दीपावली के त्योहारों के दौरान राज्य में दो साल से मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर वितरित किए जा रहे हैं। उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार हर लाभार्थी को 300 रुपये की सब्सिडी देती है जबकि राज्य सरकार बाकी छूट को वहन करती है। भाजपा सरकार ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान होली-दिवाली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर बांटने का वादा किया था। इसी के तहत सरकार बनने पर इस योजना की शुरुआत की गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें