Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fourth class employees recruitment inter college principal bribe arrested red handed

इंटर कॉलेज में फोर्थ क्लास कर्मचारियों की होनी थी भर्ती, घूस मांगने लगा प्रिंसिपल; रंगे हाथ गिरफ्तार

  • कानपुर में चतुर्थ श्रेणी भर्ती में 5 हजार रुपये घूस लेते भदवारा के महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य को एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने भर्ती कराने के एवज में 15 हजार रुपये घूस मांगी थी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कानपुर। हिन्‍दुस्‍तानSat, 31 Aug 2024 01:02 PM
share Share

यूपी के कानपुर में चतुर्थ श्रेणी भर्ती में पांच हजार रुपये घूस लेते भदवारा के महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य को एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने भर्ती कराने के एवज में 15 हजार रुपये घूस मांगी थी। पीड़ित के अनुरोध करने पर दस हजार में बात पक्की हुई थी। टीम ने आरोपी के खिलाफ घाटमपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

महोबा निवासी धीरज खटीक ने बताया कि महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की संविदा पर भर्ती निकली थी। जानकारी पर उसने आवेदन किया था। बुढेहा थाना सिकंदरा कानपुर देहात निवासी कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामप्रकाश वर्मा ने भर्ती कराने के लिए 15 हजार घूस मांगी, जब उसने असमर्थता जताई तो दस हजार में बात पक्की हुई, जिसमें पांच हजार पहले और पांच हजार बाद में देने की बात हुई।

इसी दौरान धीरज ने एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर सुशील पाराशर से मामले की शिकायत की। एंटी करप्शन टीम ने पूरा जाल बिछाया। शुक्रवार को धीरज प्रधानाचार्य कक्ष पहुंचा और पांच हजार रुपये प्रधानाचार्य रामप्रकाश को दे दिए। तभी एंटी करप्शन टीम ने आरोपी प्रधानाचार्य को रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम आरोपी को लेकर घाटमपुर कोतवाली पहुंची। यहां केस दर्ज कराया गया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया प्रधानाचार्य को लखनऊ कोर्ट में न्यायिक रिमांड के लिए भेजा जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें