Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Four people were standing with fake notes worth two lakh 90 thousand rupees police arrested them

दो लाख 90 हजार के नकली नोट लेकर खड़े थे चार आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • पीलीभीत जिले के बरखेड़ा में पुलिस ने नकली नोटों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों के कब्जे से दो लाख नब्बे हजार रुपये की तैयार कूटरचित भारतीय करेंसी व कूटरचित भारतीय करेंसी बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 24 Feb 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
दो लाख 90 हजार के नकली नोट लेकर खड़े थे चार आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीलीभीत जिले के बरखेड़ा में पुलिस ने नकली नोटों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों के कब्जे से दो लाख नब्बे हजार रुपये की तैयार कूटरचित भारतीय करेंसी व कूटरचित भारतीय करेंसी बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। थाना बरखेड़ा में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने थाना बरखेड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 23 फरवरी को वह पुलिस टीम में शामिल एसआई हरीशचन्द, कांस्टेबल बलजीत सिंह, सौरभ शर्मा के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि बरखेड़ा नवाबगंज मार्ग पर रपटा पुल बहादुरपुर हुक्मी जाने वाले रास्ते पर तिराहे के पास चार व्यक्ति एक मोटर साइकिल के साथ खड़े हैं जिनके पास काफी मात्रा में नकली नोट हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर चार आरोपियों को मौके से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रिजवान पुत्र दन्ने अंसारी निवासी ग्राम दीपपुर थाना खुदागंज जनपद शाहजहांपुर, खलील अहमद पुत्र बहीदउल्ला निवासी ग्राम दातागंज थाना दातागंज जनपद बदायूं, अब्दुल सत्तार पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मोहल्ला नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर, फरियाद पुत्र इकरार हुसैन निवासी ग्राम भगवन्तापुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली बताया।

रिजवान के पास से पचास हजार रुपये, खलील के पास से चालीस हजार रुपये, अब्दुल सत्तार के पास से एक लाख साठ हजार रुपये, फरियाद के पास से चालीस हजार रुपये कुल दो लाख नब्बे हजार रुपये की जाली करेंसी बरामद की गई है। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से एक बाइक,एक लैपटाप, एक प्रिंटर, एक पेपर कटर, एक पैमाना, चार चमकदार हरा टेप, दो ब्लेड, एक कैची, रबर बैण्ड, दो प्रिंटर कलर की सीसी, एक चिमटी, एक खुला रिम कागज, तेरह पेज भारतीय करेंसी छपे हुए, छह मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा मुकेश शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें