Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Four children who went towards Namo Ghat in Varanasi are missing including two girls aged 2 and 12 years

वाराणसी में नमो घाट की ओर निकले चार बच्चे लापता, दो और 12 साल की दो बच्चियां भी शामिल

वाराणसी में काशी स्टेशन परिसर के पास रहने वाले दो परिवारों के चार बच्चे गुरुवार की शाम अचानक लापता हो गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चारों स्टेशन के पास ही स्थित नमो घाट की तरफ जाते दिखाई दिए थे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 03:49 PM
share Share

वाराणसी में काशी स्टेशन परिसर के पास रहने वाले दो परिवारों के चार बच्चे गुरुवार की शाम अचानक लापता हो गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चारों स्टेशन के पास ही स्थित नमो घाट की तरफ जाते दिखाई दिए थे। चारों बच्चों में दो बच्चियां हैं। एक की उम्र दो साल और एक की 12 साल है। अन्य दो बच्चों की उम्र सात और छह साल है। सूचना मिलने के बाद काशी स्टेशन की जीआरपी और आदमपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बच्चों की तलाश में जुटी है।

बताया जाता है कि राबर्ट्सगंज सोनभद्र के बलिराम का 7 साल का बेटा कल्लू, दो साल की बेटी खुशबू, चंदौली के बुहेर निवासी बिहारी की 12 साल की बेटी ज्योति, छह साल का बेटा गोलू लापता हुए हैं। बलिराम और बिहारी दोनों परिवार के साथ रोजाना पत्ता बेचने काशी स्टेशन आते थे। कभी कभी देर शाम होने पर यहीं सो जाते थे।

सभी बुधवार को आए थे। शाम को स्टेशन पर ही सो गए। सुबह जगे तो देखा कि बच्चे नहीं हैं। पहले जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी। काफी तलाश के बाद जब स्टेशन पर नहीं मिले तो आदमपुर पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि बच्चों के पैसा लेकर नमो घाट की ओर जाने की जानकारी मिली है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए बच्चों की तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि कल काशी में देव दीपावली मनाई जानी है। इसे लेकर हर घाट पर आज रौनक है। नमो घाट का कल ही लोकार्पण होना है। ऐसे में यहां खास सजावट आदि की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी सजावट से आकर्षित होकर बच्चे घाट की तरफ चले गए होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें