देवरिया में घूमने निकले चार बच्चे पोखरी में डूबे, 2 की मौत, दो गंभीर
देवरिया के तरकुलहा क्षेत्र में बुधवार को 4 मासूम पोखरी में डूब गए। जिससे 2 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 2 की स्थित गंभीर है। फिलहाल दोनों का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
यूपी के देवरिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां तरकुलवा क्षेत्र के रहने वाले 2 मासूमों की पोखरी में डूबने से मौत हो गई। जबकि अन्य दो की स्थित गंभीर है। फिलहाल दोनों का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। हादसे के शिकार चारो बच्चे एक ही पट्टीदारी के रहने वाले हैं।
ये घटना तरकुलवा क्षेत्र के नरहरपट्टी गांव का है। यहां रहने वाले एक शख्स ने घर के समीप पोखरी खुदवाई है। बुधवार की शाम करीब 4 बजे गांव के ही रहने वाले धूपशरण शर्मा की ढाई साल की बेटी प्रिति, संजय शर्मा का चार साल का बेटा अनुभव, अनिल शर्मा की चार साल की बेटी गुड़िया और नागेंद्र शर्मा का दो साल का बेटा युवराज खेलते हुए पोखरी की तरफ चले गए। उसी दौरान चारो मासूम पोखरी में डूबने लगे। यह देख वहां मौजूद एक महिला ने शोर मचाया। महिला की चीख सुन कर पहुंचे ग्रामीणों ने चारों को पोखरी से निकाला लेकिन तब तक चारों मासूम अचेत हो चुके थे।
आनन-फानन में ग्रामीण सभी को लेकर सीएचसी तरकुलवा पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। यहां पीआईसीयू में तैनात चिकित्सकों ने कृति और अनुभव को मृत घोषित कर दिया जबकि गुड़िया और युवराज का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उन दोनों की स्थिति भी गंभीर है।