Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Former minister Haji Yakub Qureshi grandson ran his BMW bike over a woman constable

पूर्व मंत्री के नाती ने महिला कांस्टेबल पर चढ़ाई BMW बाइक, पुलिस ने आरोपी समेत 2 को दबोचा

  • पूर्व मंत्री और बसपा नेता हाजी याकूब के नाती ने रविवार रात चेकिंग कर रही महिला कांस्टेबल पर अपनी बीएमडब्ल्यू बाइक चढ़ा दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 10:53 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व मंत्री और बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी के नाती ने हापुड़ अड्डे पर रविवार रात चेकिंग कर रही महिला कांस्टेबल पर अपनी बीएमडब्ल्यू बाइक चढ़ा दी। महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से चोटिल हो गई, जबकि आरोपी बाइक लेकर निकल भागा। पुलिस ने एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया था। बाद में हाजी याकूब के घर पुलिस फोर्स पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की बाइक भी सीज की गई है। दोनों आरोपियों पर नौचंदी थाने में कातिलाना हमले समेत कई धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने शहर में नौ से 11 बजे तक चेकिंग का आदेश दिया था। इसी को लेकर हापुड़ अड्डे पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रात 10.22 बजे बीएमडब्ल्यू बाइक पर पूर्व मंत्री और बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी का नाती अब्दुल समद उर्फ शाद अपने दोस्त के साथ हापुड़ अड्डे पर पहुंचा। बाइक शाद चला रहा था। महिला कांस्टेबल ने शाद को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने बाइक महिला कांस्टेबल पर चढ़ा दी और फरार होने का प्रयास किया। महिला कांस्टेबल जौहरा परवीन गंभीर रूप से चोटिल हो गईं। आरोपी शाद के पीछे बैठा किशोर इस दौरान सड़क पर गिर गया, जबकि शाद बाइक लेकर तेजी से फरार हो गया।

इसके बाद पुलिस आरोपी की बाइक के पीछे दौड़ी, लेकिन वह निकल भागा। पुलिस ने तुरंत घायल महिला कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की तो शाद के नाम का खुलासा हुआ। पता चला कि शाद पुत्र शादाब निवासी मकान नंबर 1113 सोहराब गेट कोतवाली का निवासी है और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी का नाती है।

इसके बाद पुलिस ने हाजी याकूब के घर टीम दबिश के लिए भेजी। देररात शाद को हाजी याकूब कुरैशी के घर बुलाकर पुलिस के सामने सरेंडर कराया गया। बाद में पुलिस ने शाद की गिरफ्तारी दिखाई और बाइक बरामद की। बाइक को रात में ही सीज कर दिया गया।

पुलिस ने नौचंदी थाने में महिला थाना प्रभारी आदेश कौर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा कातिलाना हमले, सरकारी काम में बाधा और अन्य धारा में दर्ज किया गया। पुलिस ने मोहम्मद शाद को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। वहीं, दूसरे आरोपी को किशोर होने के कारण थाने से कानूनी प्रक्रिया पूरी कर छोड़ा गया है।

इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान हाजी याकूब कुरैशी के नाती ने महिला कांस्टेबल को बाइक से टक्कर मारी और बाइक चढ़ा दी थी। मुकदमा दर्ज कर आरोपी अब्दुल समद उर्फ शाद को गिरफ्तार किया है। बीएमडब्लू बाइक भी बरामद कर सीज कराई है। कार्रवाई की जा रही है।

तीन लाख से 25 लाख तक बीएमडब्ल्यू बाइक की कीमत

पुलिस ने शाद से बीएमडब्ल्ब्यू बाइक बरामद की है। इस बाइक की कीमत देश में तीन लाख रुपये से शुरू होकर 25 लाख रुपये तक है। यह स्पोर्ट्स बाइक है और युवाओं में काफी पसंद की जाती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें