दो दिन पहले रिटायर हुए IPS एसएन साबत, अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष के लिए नियुक्त
- यूपी सरकार ने डीजी सीबीसीआइडी पद से 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी सत्य नारायण साबत को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
यूपी सरकार ने डीजी सीबीसीआइडी पद से 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी सत्य नारायण साबत को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पांच वर्ष के लिए की गई है। यह पद प्रवीर कुमार के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने के कारण पिछले वर्ष पांच जुलाई से रिक्त चल रहा था। इनके साथ ही अवकाश प्राप्त आईजी रहे सुभाष सिंह बघेल व कौशांबी के सुरेश चन्द्र को सदस्य बनाया गया है।
कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज ने गुरुवार को इनकी नियुक्ति के आदेश जारी किया । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में अध्यक्ष का पद पांच जुलाई को प्रवीर कुमार के त्यागपत्र देने के कारण रिक्त हो गया था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए त्याग पत्र दिया था। योगी सरकार ने आईपीएस अधिकारी एसएन साबत पर भरोसा जताते हुए उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी है। यह पहला मौका है जब इस पद पर किसी आईपीएस की तैनाती हुई है।
अभी तक इस पद पर पूर्व आईएएस ही नियुक्ति पाता रहा है। अवकाश प्राप्त आईपीएस सुभाष सिंह बघेल आईजी झांसी के पद से सेवानिवृत हुए हैं। उन्हें आयोग का सदस्य बनाया गया है। सुरेश चन्द्र भी सदस्य बनाए गए हैं। इन सभी का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। आयोग में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति होने से अब भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी।