गुलदार की तलाश में जुटे पांच जिलों के वन अधिकारी, 4 दिन भी नहीं मिला सुराग, ग्रामीणों में दहशत
- बिजनौर में एक गुलदार की तलाश में पांच जिलों की टीम जुटी है। बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत और एटा जिले के वन विभाग की टीम गुलदार की तलाश में जुटी है। इसके बावजूद 4 दिनों से कोई सुराग नहीं लगा है।
यूपी के बिजनौर के हीमपुर दीपा के गांव पिलाना की एक महिला पर हमला कर मारने वाले गुलदार की तलाश में पांच जिलों की टीम जुटी है। बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत और एटा जिले के वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गुलदार की तलाश कर रहे हैं। बावजूद इसके चार दिन के बाद भी गुलदार का सुराग नहीं लगा। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही गुलदार को टै्रंक्यूलाइज कर लिया जाएगा या फिर पिंजरे की मदद से पकड़ लिया जाएगा।
17 अगस्त को हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव पिलाना में सुबह 8 बजे संतोष अपने बेटों के साथ जंगल पशुओं का चारा लेने गई थी। इस दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार के हमले से संतोष की मौत हो गई। संतोष देवी की मौत के बाद ग्रामीणों ने पैसेंजर ट्रेन रोककर जाम लगा दिया था। वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने को गांव में ही कैंप लगा दिया था। इतना ही नहीं गुलदार की तलाश में पांच जिलों के अधिकारियों की टीम जुटी है। गुलदार द्वारा महिला को मारे जाने की घटना के बाद शासन में बैठे अफसर हरकत में आ गए हैं। बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, एटा जनपद के वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस समय गुलदार की तलाश में जुटे हैं लेकिन चार दिन बाद भी गुलदार का सुराग तक नहीं लगा पाए हैं। दिन रात गुलदार की तलाश में जंगल छाने जा रहे हैं और गुलदार का सुराग न लगने से ग्रामीण दहशत में हैं।
बढ़ रहा खौफ, लंबी दूरी तय करके स्कूल जा रहे नौनिहाल
17 अगस्त को हीमपुर दीपा के गांव पिलाना में गुलदार ने 50 वर्षीय महिला संतोष को मार डाला था तो वहीं 14 अगस्त को गुलदार ने चारा काट रही महिला पर हमला कर किया था। इससे पहले 22 जुलाई को इसी स्थान पर 16 वर्षीय किशोरी सलोनी को गुलदार ने हमला कर मार डाला था। गुलदार के खौफ से पहले ग्रामीणों के बच्चे शॉट कट से स्कूल जा रहे थे लेकिन गुलदार के हमलों के बीच ग्रामीणों के साथ उनके बच्चे भी डरे हैं। गुलदार के खौफ के कारण ग्रामीणों के बच्चे लंबी दूरी तय करके स्कूल जाने को मजबूर है। वहीं गांव और आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण खेतों पर झुंड बनाकर काम करने के लिए जा रहे हैं। साथ ही ग्रामीण बंछी और लाठी डंडे भी साथ लेकर जा रहे हैं। इतना ही नहीं गुलदार के डर के मारे ग्रामीण शाम होते ही घरों में कैद हो रहे हैं। बच्चों को भी घर से बाहर नहीं निकाल रहे हैं। ग्रामीण इस समय पूरी जागरुकता बरत रहे हैं।
एसडीओ ज्ञान सिंह का कहना है कि बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, एटा सहित पांच जिलों की टीम गुलदार की तलाश में जुटी हैं। गुलदार को पकड़ने के लिए 8 पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। लगातार ड्रोन उड़ाया जा रहा है। गांव में कैंप लगाकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सम्भावित क्षेत्र में ब्लिंक लाइट लगाई गई है।