Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Food poisoning after eating carrot halwa on anniversary condition more than 100 people including children deteriorated

बरसी में गाजर का हलवा खाने पर फूड प्वाइजनिंग, बच्चों समेत 100 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ी

  • अमरोहा जिले में जोया के डिडौली गांव में शुक्रवार शाम बरसी के कार्यक्रम में गाजर का हलवा खाने के बाद महिलाओं और बच्चों समेत 100 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई। पेट में गैस, दर्द, उल्टी-दस्त और चक्कर आने के साथ लोग गश खाकर गिरने लगे।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 22 Feb 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
बरसी में गाजर का हलवा खाने पर फूड प्वाइजनिंग, बच्चों समेत 100 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ी

यूपी के अमरोहा जिले में जोया के डिडौली गांव में शुक्रवार शाम बरसी के कार्यक्रम में गाजर का हलवा खाने के बाद महिलाओं और बच्चों समेत 100 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई। पेट में गैस, दर्द, उल्टी-दस्त और चक्कर आने के साथ लोग गश खाकर गिरने लगे। कई लोग बेहोश भी हो गए। रात में ही गांव पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गाजर के हलवे समेत भोजन का सैंपल लिया। अफसरों ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताते हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं परिजनों ने कई लोगों को निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराया।

डिडौली गांव निवासी स्कूल प्रबंधक कुलदीप गुप्ता के पिता की बरसी का कार्यक्रम शुक्रवार दोपहर उनके स्कूल में ही हुआ था। कार्यक्रम में रिश्तेदारों समेत गांव के भी सैकड़ों लोग शामिल हुए। खचाखच भरे पंडाल में शाम को खाने के साथ ही लोगों ने गाजर का हलवा भी खाया। बताते हैं कि गाजर का हलवा खाने के साथ ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। पेट में गैस, तेज दर्द के बाद उल्टी-दस्त और चक्कर आने लगे। पंडाल में अफरातफरी के बीच हालत ज्यादा बिगड़ने पर लोग बच्चों और महिलाओं को लेकर इलाज कराने के लिए दौड़ने लगे। बताया जा रहा है कि गाजर का हलवा खराब दूध और मावे से बना था।

सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम रात में ही पुलिस संग मौके पर पहुंची। टीम ने गाजर के हलवे समेत बरसी पर बने भोजन का सैंपल लिया। साथ ही लोगों को एंबुलेंसों से जोया सीएचसी और जिला अस्पताल में कराया भर्ती। वहीं फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए कई लोगों को परिजनों ने निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। अफसरों ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताते हुए अस्पतालों में भर्ती सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर बताई है। भोजन के सैंपल जांच के लिए लैब को भिजवाए गए हैं।

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय विनय कुमार ने बताया, डिडौली में दुकान से मावा, बर्फी समेत पांच सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। कार्यक्रम में जो खाना बना था, उसके भी सैंपल जांच को भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें