हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब यूपी के इस शहर से हैदराबाद के लिए मिलेगी फ्लाइट
- आगरा एयरपोर्ट से अब सीधे हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इंडिगो हफ्ते में तीन अपनी फ्लाइट चलाएगी। इससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी है। आगरा एयरपोर्ट से अब अ्य शहरों के लिए हवाई उड़ानों के बेडे में एक और शहर हैदराबाद जुड़ गया है। विमानन कंपनी इंडिगो ने 28 सितंबर से आगरा से हैदराबाद के लिए नई उड़ान की घोषणा की है। प्रो. बघेल ने बताया कि यह उड़ान हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगी। उड़ान का समय आगमन 16:05 बजे है। प्रस्थान 16:40 बजे रहेगा।
जानकारी के मुताबिक हैदराबाद वाली फ्लाइट ए 320 में 186 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। बता दें कि प्रो. बघेल ने नागरिक उड्डयन मंत्री से पिछली बार मुलाकात में कई उड़ानों को शुरू करने पर चर्चा की थी। इसमें उन्होंने हैदराबाद का भी प्रस्ताव दिया था। जिस पर सहमति बन गई। साथ ही आगरा से गुवाहाटी वाया कोलकाता, आगरा से श्री नगर वाया जम्मू, आगरा से गोवा वाया मुंबई, आगरा से सूरत फ़्लाइट चलाने के लिए भी कहा था। साथ ही मुंबई की फ्लाइट को रोजाना करने पर भी चर्चा हुई थी। पिछली सलाहकार समिति की बैठक में इंडिगो के अधिकारियों को इन सभी वायुमार्गों पर फ़्लाइट चलाने के लिए तर्क संगत तरीके से कहा गया था। उन्होंने भी विचार करने के लिए कहा था। जल्द ही इन हवाई मार्गों पर भी हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद है।
श्रावस्ती से लखनऊ का किराया मात्र 999 रुपये
यात्रियों को लुभाने के लिए विमान कंपनियां ऑफर देने लगी है। इसी क्रम में एयरलाइंस कंपनी फ्लाई बिग द्वारा मानसून ऑफ दी जा रही है। जिसके तहत श्रावस्ती से लखनऊ का किराया मात्र 999 रुपये रखा गया है। फ्लाई बिग के मैनेजर देवानंद यादव ने बताया कि 28 जुलाई से 15 अगस्त के बीच में टिकट बुक कर 30 सितंबर तक मात्र 999 रुपये में लखनऊ की हवाई यात्रा कराई जा रही है। बता दें श्रावस्ती एयरपोर्ट से सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को हवाई यात्रा कराई जा रही है।