फिरोजाबाद से राजस्थान गए 45 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टैंकर ने मारी टक्कर, दो की मौत
- यूपी के फिरोजाबाद जिले से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर राजस्थान घूमने गए 45 श्रद्धालुओं के साथ हादसा हो गया। राजस्थान के चूरू के पास एक कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यूपी के फिरोजाबाद जिले से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर राजस्थान घूमने गए 45 श्रद्धालुओं के साथ हादसा हो गया। राजस्थान के चूरू के पास एक कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 43 श्रद्धालु घायल हो गए। इसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। सुरेश पुत्र हेतराम निवासी नगला पांडेय बुधवार को अपने गांव के लोगों और रिश्तेदारों को ट्रैक्टर-ट्रॉली से लेकर तीर्थयात्रा के लिए निकला था। एक ही ट्रैक्टर में नगला पांडेय, चिड़रई खास, नगला मुरली, नगला सामंती, औरंगाबाद, जौनामई, जसराना के लोग इसमें बैठकर गए थे।
ट्रैक्टर में करीब 45 महिला पुरुष और बच्चे सवार थे। शुक्रवार की देर रात चूरू से निकलने के बाद कंटेनर और ट्रैक्टर में भीषण भिड़ंत हो गई। ट्रैक्टर सवार महिला पुरुष और बच्चे सड़क पर बिखर गए। हादसे से चीख पुकार मचती रही। चूरू में पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भेजा, जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद रामरक्षपाल (70) पुत्र सरदार सिंह निवासी नगला पांडेय और महाराज सिंह (45) पुत्र रामप्रसाद निवासी नगला सामंती को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल महिला पुरुष और बच्चों का इलाज चलता रहा। कई घायलों को परिवार के सदस्यों ने प्राइवेट अस्पतालों में भी भर्ती कराया।
हादसे में ये श्रद्धालु हो गए गंभीर घायल
चूरू में हुए हादसे में नगला पांडेय के तृप्ती पुत्री विक्रम सिंह, देशराज पुत्र वेदराम, सुरेश चंद्र पुत्र हेतराम, मोरश्री पत्नी वेदराम, प्रदीप पुत्र प्रेमपाल, तुलसा पत्नी देवराज, विश्वंभर सिंह पुत्र नेत्रपाल, लवतेश पत्नी विक्रम, महेंद्र पाल पुत्र प्रेमपाल, करन सिंह, शैलेंद्र पुत्र श्रीचंद्र, गिरिजा पत्नी प्रदीप निवासी जसराना, नगला सामंती के शैतान सिंह पुत्र रामवीर सिंह, भारती पुत्री मुकेश, गोविंद पुत्र धर्मपाल, गुनगुन पुत्री प्रदीप, रश्मि पुत्री प्रदीप, प्राची पुत्री प्रदीप, चंद्रवती पत्नी जयगोपाल, पाना देवी पत्नी वीरेंद्र, रजत पुत्र वीरेंद्र, अरुण पुत्र रामनरेश आदि समेत 43 लोग घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।