पेटीएम में ओटो स्कीप से चार दिन में 83400 रुपये कट गए

पेटीएम एप से यूपीआई द्वारा ओटो स्कीप के कारण एक युवक के खाते से चार दिन में 83400 रुपये कट गए। रजनीश ने साइबर थाने में फ्राड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बैंक में खाता होल्ड करवा लिया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 17 Oct 2024 12:44 AM
share Share

पेटीएम एप से यूपीआई द्वारा खाते से ओटो स्कीप लगा होने से एक युवक का चार दिन के अंदर कई धनराशियों में कुल 83400 रुपये कट गए। मामले में फ्राड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साइबर थाने में जैन नगर के रमा गार्डन के पास रहने वाले रजनीश पुत्र जगदीश ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उनके साथ फ्राड हुआ है। उनके पेटीएम एप से यूपीआई के द्वारा आटो स्कीप होने से अन्य खातों में धनराशि ट्रांसफर हो गई है।

रजनीश का कहना है कि धीरे धीरे उनके बैंक एकाउंट से 83400 रुपये का फ्राड हुआ है। चार दिन तक उनके एकाउंटर से ओटो स्कीप से रुपये कटते रहे। बैंक में खाता होल्ड पर रखवाया और अब मामले में मुकदमा दर्ज कराकर धनराशि वापसी की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें