पिस्टल के साथ युवक दबोचा, पुलिस पर फायरिंग की
पुलिस ने काशीराम कॉलोनी के पास से एक युवक को पिस्टल और कारतूस के साथ दबोच लिया। पिस्टलधारी ने पुलिस से बचने के लिए प्रयास में फायरिंग की। लेकिन...
पुलिस ने काशीराम कॉलोनी के पास से एक युवक को पिस्टल और कारतूस के साथ दबोच लिया। पिस्टलधारी ने पुलिस से बचने के लिए प्रयास में फायरिंग की। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबोच लिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक सवार युवक मैनपुरी चौराहा के पास पेट्रोल पंप के पास हाथों में पिस्टल लेकर लोगों को डरा- धमका रहा है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सुनील तोमर मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। जैसे ही युवक ने पुलिस को देखा तो वह बाइक से काशीराम कॉलोनी की ओर भागने लगा। पुलिस ने काशीराम कॉलोनी में घेराबंदी करते हुए उसे दबोचने का प्रयास करने लगा। पुलिस से घिरता देखकर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को दबोच लिया। पुलिस को युवक की तलाशी में 32 बोर की पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक बाइक बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी का नाम ऋषि यादव पुत्र सुबोध यादव निवासी माड़ई बताया। प्रभारी निरीक्षक सुनील तोमर ने बताया कि युवक पिस्टल से लोगों को डरा-धमका रहा था। खुलेआम लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने जब पकड़ने का प्रयास किया तो पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने उसको दबोच लिया। अन्यथा किसी बड़ी बारदात को अंजाम दे सकता था। पुलिस ने आर्म्स एक्ट, जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।