शराब के नशे युवक ने फांसी लगाई, गंभीर
Firozabad News - गुरुवार को थाना जसराना क्षेत्र में एक युवक ने शराब के नशे में फांसी लगाने का प्रयास किया। 20 वर्षीय आरिफ को उसके परिजनों ने बेहोश अवस्था में सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचाया। परिजनों ने देखा कि वह फांसी...

थाना जसराना क्षेत्र में गुरुवार को शराब के नशे में एक युवक ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। परिजन उसे अचेत अवस्था में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए हैं। गांव कुशियारी निवासी 20 वर्षीय आरिफ पुत्र गुड्डू गुरुवार दोपहर शराब के नशे में घर पहुंचा था। परिजनों ने उसे डांट दिया। इसी से क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगा ली। आरिफ कहीं दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने देखा वह फांसी पर लटका था। चीखपुकार पर पड़ोस के लोग भी वहां पहुंच गए। परिजन उसे पड़ोसियों के सहयोग से नीचे उतारा। फंदे पर लटकने से वह बेहोश हो गया।
उसकी हालत देख परिजन घबरा गए। परिजन आनन-फानन में फांसी से उतार कर उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए हैं। उसकी गंभीर हालत देख चिकित्सक ने उसे भर्ती कर लिया। जहां उसका उपचार जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।