Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsYoung Woman s Father Files Fraud Case Against Friend and Brother Over Fake Marriage Registration

प्लॉट के लिए बुलाया और शादी के कागजों पर हस्ताक्षर कराए

Firozabad News - एटा की एक युवती के पिता ने अपनी बेटी की सहेली और उसके भाई के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती को सहेली ने झूठे विवाह के लिए प्लॉट खरीदने में गवाह बनने के लिए बुलाया था। आरोप है कि सहेली...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 21 Feb 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
प्लॉट के लिए बुलाया और शादी के कागजों पर हस्ताक्षर कराए

एटा की एक युवती के पिता ने थाना नारखी में मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी बेटी को उसकी सहेली ने नारखी में बुला लिया। इसके बाद भाई द्वारा प्लॉट खरीदने में गवाह के रूप में शामिल कर झूठी शादी को तहसील में रजिस्टर्ड करा लिया था। बेटी की सहेली और उसके भाई के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना नारखी में सुधाकर मिश्रा पुत्र ठाकुर दास निवासी सिद्धपुर अमापुर कासगंज ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी बेटी आराधना 16 अक्तूबर 2024 को अपनी सहेली शिवानी शर्मा पुत्र महेश चंद्र निवासी राजपुर कोटला थाना नारखी से मिलने के लिए आई थी। शिवानी ने उसकी पुत्री आराधना से कहा कि उसका भाई उसके लिए प्लॉट खरीदारी कर रहा है। इसके लिए वह साथ चले और वहीं से अपने घर चली जाना। आराधना अपनी सहेली शिवानी की बातों में आकर तहसील के लिए आ गई और बैनामा में गवाही देने को अपना फोटो और आधार कार्ड हस्ताक्षर करके दे दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें