जेल से आए युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Firozabad News - रामगढ़ क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरन (24) कुछ महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था। उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी, जिससे वह परेशान था। परिवार ने उसे फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब...

जनपद के थाना रामगढ़ क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कुछ माह पहले ही जेल से छूटकर आया था। पुलिस शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आई है। ठार पूठा निवासी पूरन 24 पुत्र राधेश्याम ने रविवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे फांसी पर लटका देख परिवार के लोग हैरत में पड़ गए। उन्होंने चीख पुकार की तो मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। परिजनो ने उसे फंदे से नीचे उतारा। तब तक काफी देर हो चुकी थी। फंदे पर लटकने से उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनो व मौजूद लोगो से पूछताछ की। पुलिस शव को पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आई। प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ ने बताया कि युवक ने फांसी लगाई है। उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। उस मामले में वह जेल गया था। कुछ समय पहले जेल से छूट कर आया था। फांसी लगाने का कारण पता नहीं चल सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।