Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsYoung Catering Worker Commits Suicide in Shikohabad Area in Panic

शिकोहाबाद में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Firozabad News - शिकोहाबाद के मोहल्ला खेड़ा में एक 26 वर्षीय युवक अभिषेक ने आत्महत्या कर ली। वह शादियों में केटरिंग का काम करता था और हाल ही में अपने गांव से लौटकर आया था। दोस्तों से मिलने के बाद उसका मूड खराब था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 16 Jan 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on

शिकोहाबाद के मोहल्ला खेड़ा में कैटरिंग का काम करने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक के आत्महत्या करने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। 26 वर्षीय अभिषेक पुत्र राकेश प्रजापति मूल निवासी मिलावली जसराना शिकोहाबाद के मोहल्ला खेड़ा में बंटी के मकान में पिछले तीन महीने से किराये पर रह रहा था। वह शादियों में केटरिंग का काम करता था। अभिषेक के पिता गांव में खेती करते हैं। बताया जाता है कि अभिषेक बीते दिनों अपने गांव गया था तथा मंगलवार को ही वह अपने गांव से वापस लौटा था। गांव से लौटने के बाद वह अपने दोस्त हिमाचल से मिला था। उसके दोस्त हिमाचल ने कहा कि अभिषेक छह दिन बाद ही गांव से लौट आया था। गांव में जरूर कोई बात हुई थी, जिससे उसका मूड खराब था। शाम को वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। आत्महत्या की जानकारी बुधवार को उस वक्त हुई, जब एक युवक सुबह फिंगर चिप्स कटवाने के लिए आया तो युवक शीशम के पेड़ पर लटका हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें