बाइक की टक्कर से श्रमिक की मौत
Firozabad News - थाना लाइनपार क्षेत्र में मोटरसाइकिल की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई। वह कारखाने काम करने जा रहा था। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया...
थाना लाइनपार क्षेत्र में मोटरसाइकिल की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई। वह कारखाने काम करने जा रहा था। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया है।
थाना रामगढ़ के क्षेत्र विजय नगर निवासी लटूरी सिंह 55 वर्ष पुत्र जगदीश कारखाने में मजदूरी करता था। वह रविवार को ऑटो में सवार होकर कारखाने जा रहा था। मीरा कारखाने के समीप हो जैसे ही ऑटो से उतरा उसी दौरान तेज गति से आती बाइक ने उसे टक्कर मार दी। वह गंभीर रुप से घायल होकर गिर पड़ा। हादसे के बाद वहां काफी लोग एकत्रित हो गए उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आए। गंभीर हालत देख चिकित्सक ने आगरा रेफर कर दिया। परिजन आगरा ले जाने की तैयारी कर रहे थे उसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। अधेड़ की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उसकी दो बेटियां हैं। एक बेटी की अभी शादी होनी है। अस्पताल प्रशासन ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।